साक्षात्कार

सरदारजी ने बनाए 21 से ज़्यादा कृषि यंत्र

प्रस्तुति: मोईनुद्दीन चिश्ती

राजस्थान के सरदार गुरमेल सिंह धौंसी आज की तारीख में कृषि उपकरण बनाने वाले नंबर एक किसान कहे जाते हैं। खेती में आने वाली समस्याओं पर आप उनसे चर्चा कीजिए बस, और कुछ दिन बाद पता चलेगा कि वह आपकी समस्या को हल करने के लिए एक मशीन बना भी चुके हैं।

सरदार गुरमेल सिंह धौंसी (सफ़ेद शर्ट पहने हुए)

वह अब तक 21 से ज़्यादा कृषि उपकरण बना चुके हैं। 2012 में उनको राष्ट्रपति भवन में 5 लाख रुपये का पुरस्कार मिला। वर्ष 2014 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें किसान वैज्ञानिक के रूप में मेहमान बनाकर 20 दिनों तक राष्ट्रपति भवन में ठहराया। वर्ष 1983-84 में उन्होंने खुद की वर्कशॉप ‘धौंसी मैकिनेज़ेशन्स’ की शुरुआत की थी। उम्र के इस पड़ाव पर भी वे एक युवा की भांति किसानों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। नवाचार उनकी रग-रग में भरा हुआ है।

सम्पर्क: धौंसी मैकेनिजेशन्स, मेन रोड,
पदमपुर, जिला श्रीगंगानगर
ईमेल: [email protected]
मोबाइल: 09414631570

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close