खेती-बाड़ी

20 रुपये में कीजिए जीवन भर जैविक खेती

जानिए 'वेस्ट डी-कंपोज़र' के बारे में

महँगाई के इस जमाने में हम आपको एक ऐसे जैविक उत्पाद के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप कम बजट में जि़ंदगी भर जैविक खेती कर सकते हैं। इस जैविक उत्पाद का नाम है ‘वेस्ट डी-कंपोज़र’ ((Waste Decomposer)।

वेस्ट डी-कंपोज़र :

यह एक छोटी सी बोतल में आता है और भारत सरकार द्वारा तैयार कराया गया एक जैविक उत्पाद है जिसे जैविक खेती करने वाले किसानों के लिए ईजाद किया गया है।

तरल रूप में बनाने का तरीका –

  • एक ड्रम में 200 लीटर पानी लें और इसमें वेस्ट डी-कंपोज़र की बोतल खाली कर दें।
  • इसमें 2 किलो गुड़ बारीक घोल कर डालें।
  • मिश्रण को अच्छी तरह हिलाकर 2 से 5 दिन के लिए कपड़े से बांधकर रख दें।
  • 2-5 दिन के बाद यह इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

कंपोस्ट बनाने का तरीका –

  • 1000 किलो गोबर की परत बिछाएँ और उसके ऊपर 20 लीटर वेस्ट डी-कंपोज़र का बना हुआ घोल छिड़कें।
  • इसके बाद दूसरी 1000 किलो गोबर की परत बिछाएँ और 20 लीटर वेस्ट डी-कंपोज़र का बना हुआ घोल छिड़कें।
  • इस तरह 10 परत तक बिछा सकते हैं। हर परत के ऊपर वेस्ट डी-कंपोज़र का बना हुआ घोल छिड़कते जाएँ।
  • इसको हर सातवें दिन पलटते रहें।
  • एक महीने बाद यह खाद इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
  • गोबर को एक महीने तक नम/गीला रखें।

उपयोग करने का तरीका –
सिंचाई करते समय 200 लीटर पानी में बनाए गए वेस्ट डी-कंपोज़र के घोल को एक टंकी/बर्तन में भरकर पानी की मुख्य नाली के ऊपर रख दें और टंकी में छेद करके इस घोल को सिंचाई के पानी के साथ बूंद-बूंद करके खेत में जाने दें।

  • 200 लीटर का घोल एक एकड़ के लिए पर्याप्त है।

उपयोग करने का तरीका –
ड्रिप सिंचाई के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • खड़ी फसल में स्प्रे भी कर सकते हैं।
  • जब तक आप फसल में सिंचाई करते हैं तब तक स्प्रे या सिंचाई के पानी के साथ लगातार उपयोग करना है।
  • लगभग 4-6 स्प्रे हर 10 दिन के अन्तराल पर करने हैं।
  • वेस्ट डीकंपोज़र की छोटी बोतल केवल 20 रुपये की आती है। इसको केवल एक बार खरीदना है, यह जि़ंदगी भर चलता है।
  • एक बोतल वेस्ट डीकंपोज़र, 200 लीटर पानी व दो किलो गुड़ के साथ जो घोल बनाया था उसमें से 20 लीटर घोल लेकर एक दूसरे ड्रम/बर्तन में 200 लीटर पानी व दो किलो गुड़ लेकर उसमें डालें।
  • 4 दिन बाद दूसरे ड्रम में घोल पुन: तैयार हो जाएगा।
  • इसी तरह एक बार घोल तैयार करके उसमें से 20 लीटर घोल लेकर 200 लीटर पानी मिलाते जाएँ और घोल तैयार करते रहें। दोबारा खरीदने की ज़रूरत ही नहीं। तो हुई न 20 रुपये में जीवन भर खेती।
Tags

Related Articles

2 Comments

  1. यह उत्पाद किसानों के लिए बहुत ही लाभप्रद है आपने इसके बारे में बहुत सटीक जानकारी किसानों को उपलब्ध कराई है आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close