आयुष मंत्रालय, भारत सरकार [एनएमबीपी] ने राजस्थान के राकेश चौधरी को बनाया सदस्य
नई दिल्ली। राजस्थान में औषधीय खेती करने वाले किसानों और आयुर्वेद के महत्व को प्रचारित-प्रसारित करने वालों के लिए खुशखबरी है। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नेशनल मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड, नई दिल्ली ने राजस्थान मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड, जयपुर से जुड़े राकेश चौधरी को सदस्य नामित किया है। गौरतलब है कि राकेश प्रयोगधर्मी सफल किसान हैं, जिन्होंने राज्य सहित देशभर के किसानों को औषधीय खेती के लिए न सिर्फ प्रेरित किया है, बल्कि उनकी आय में भी कामयाबी के समीकरण जोड़े हैं।
बोर्ड के 1 अगस्त, 2018 को हुए पुनर्गठन में राजस्थान मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड से पहली बार सदस्य जोड़े गए हैं। देशभर से जुड़े 11 सदस्यों में राजस्थान से कृष्ण मुरारी को भी शामिल किया गया है जो भारतीय किसान संघ, राजस्थान के संगठन मंत्री हैं।
युवा किसान और औषधीय खेती के क्षेत्र में हर्बल किंग कहलाने वाले राकेश चौधरी ने बताया कि राज्य की विषम परिस्थितियों वाली जलवायु में राज्य की औषधीय प्रजातियों के सरंक्षण, संवर्धन, विपणन आदि से जुड़ी योजनाओं के लिए राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए लाभ हेतु प्रयासरत रहूंगा।
प्रस्तुति: मोईनुद्दीन चिश्ती
जय जय अन्नदाता
Im