इवेंट

फरवरी में होगा गुजरात में इंडियन केटल शो का भव्य आयोजन

20, 21 और 22 फरवरी को राजकोट में जुटेंगे देश-विदेश के पशुपालक और डेयरी विशेषज्ञ

राजकोट (गुजरात): पशुपालन, डेयरी और कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए गुजरात में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन होने जा रहा है। इंडियन केटल शो का आयोजन 20, 21 और 22 फरवरी को राजकोट में किया जाएगा। इस शो की खास बात यह है कि इसमें भारत के साथ-साथ विश्वभर से पशुपालक, डेयरी विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और उद्योग प्रतिनिधि भाग लेने आ रहे हैं, जिससे यह आयोजन एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म का रूप ले रहा है।

देसी नस्लों की अंतरराष्ट्रीय पहचान:
तीन दिवसीय इस मेले में भारत की प्रसिद्ध देसी गायों की भव्य प्रदर्शनी होगी। गिर, कांकरेज जैसी नस्लों की दुग्ध क्षमता, शारीरिक बनावट और नस्ल सुधार पर देश-विदेश से आए विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे। विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से देसी नस्लों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने की उम्मीद है।

विश्वस्तरीय तकनीक और स्टॉल:
इंडियन केटल शो में केवल पशु प्रदर्शनी ही नहीं, बल्कि भारत और विदेशों की कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र होंगे।

किसानों के लिए अंतरराष्ट्रीय अवसर:
इस आयोजन के माध्यम से भारतीय किसानों और पशुपालकों को विदेशी विशेषज्ञों से सीधे संवाद, नए व्यापारिक संपर्क (बिज़नेस नेटवर्किंग) और निर्यात-आयात से जुड़ी संभावनाओं की जानकारी मिलेगी। यह शो पशुपालन को स्थानीय स्तर से वैश्विक स्तर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

आयोजन का उद्देश्य:
इंडियन केटल शो का मुख्य उद्देश्य भारतीय देसी पशुधन को वैश्विक मंच देना, डेयरी व पशुपालन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाना और किसानों की आय बढ़ाने के लिए आधुनिक व टिकाऊ तकनीकों को प्रोत्साहित करना है।

कुल मिलाकर, 20 से 22 फरवरी तक राजकोट में होने वाला यह आयोजन देश-विदेश से आए प्रतिभागियों के साथ ज्ञान, तकनीक और व्यापार का संगम साबित होगा, जो भारतीय पशुपालन और डेयरी उद्योग के लिए एक नई दिशा तय करेगा।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close